नशे में कर रहे थे ड्राइविंग

ट्रैफिक पुलिस दिन में 12 बजे चेकिंग के लिए सिटी के विभिन्न चौराहों पर एलर्ट हो गई थीकर्मचारियों के साथ ऑफिसर्स भी इसमें शामिल थेआई नेक्स्ट ने अभियान को लाइव चेक कियापुलिस लाइंस की ओर से बिना हेलमेट के आ रही एक बाइक को रोका गया तो पता चला कि दोनों नशे की हालत में हैंपूछने पर एक ने अपना नाम आशीष और दूसरे से खुद को एमके और रेलवे का इम्प्लाई बतायापुलिस ने उनकी बाइक का चालान काटने की कोशिश की तो वह झगड़े पर आमादा हो गएपुलिस ने चालान करके ही उन्हें जाने दिया

 Girls भी पीछे नहीं

म्योहाल चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी सवार गल्र्स को रोकास्टूडेंट टाइम की दिखने वाली गर्ल ने हेलमेट नहीं पहन रखा थाऑफिसर ने हेलमेट न पहनने का कारण पूछा तो उन्होंने ज्ञान देना शुरू कर दियाएक दिन के अभियान से क्या होने वाला हैकुछ करना ही चाहते हैं तो इस अभियान को रोज चलाएंफिर इन्होंने ऑफिसर को अपने फोन पर किसी को लाइन पर लिया और बात कर लेने को कहालेकिन, पुलिस ने उनकी एक न सुनीफाइनली उन्हें जुर्माने के तौर पर सौ रुपए भरने के बाद ही जाने की अनुमति मिली

 धौंस देने में स्कूली छात्र आगे

तब तक स्कूलों की छुट्टी का समय हो चुका थापुलिस ने बीएचएस से बिना हेलमेट पहने निकले दो दर्जन से अधिक बच्चों को पुलिस ने रोक लियाइससे पहले कि पुलिस ऑफिसर कुछ पूछते अपना नाम रोहित पाण्डेय बताने वाले एक स्टूडेंट ने अपने मोबाइल से किसी को कॉल कर दिया और कॉल होल्ड करके ऑफिसर पर प्रेशर बनाया कि वह बात करेंअधिकारियों ने कॉल रिसीव करने से इंकार कर दिया तो उसने कहा, आप मेरे पापा को नहीं जानतेइस पर बिना आगे एक भी शब्द सुने पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया

 गल्र्स ने सुनाया दुखड़ा

चेकिंग के दौरान सबसे खास बात रही कि पुलिस ने जितनी भी गल्र्स को पकड़ा सभी ने कोई न कोई प्रॉब्लम बताकर बचने की कोशिश कीकिसी ने ऑफिस का हवाला दिया तो किसी ने इंटरव्यू के लिए लेट होना बतायाहैरानी वाली बात यह रही कि पुलिस ने जितनी भी गल्र्स को चेकिंग के दौरान पकड़ा उनमें से अधिकतर ने न तो हेेलमेट पहन रखा था और न ही उनके पास व्हीकल के डाक्यूमेंट थे

 Aware भी किया बच्चों को

चेकिंग के दौरान मौके पर खुद मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सीओ प्रदीप यादव ने सभी को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी भी दीसाथ ही यह भी बताया कि रूल्स को फॉलो करना क्यों जरूरी हैबताया कि एक्चुअली इसमें उन्हीं का फायदा हैसीओ ने सभी को हेलमेट लगाने और गाड़ी के सभी कागजात साथ रखने की सलाह दीगाड़ी चलाते वक्त इयरफोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करने की हिदायत भी दी