इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। Sawan 2022 Jyotirlinga Kashi Vishwanath Live Streaming Aarti & Darshan: भगवान शिवशंकर की पूजा और उनकी खास कृपा पाने की महीना सावन 14 जुलाई गुरुवार से शुरु हो रहा है और यह 12 अगस्‍त तक रहेगा। बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह आषाढ़ मास की पूर्णिमा के बाद आता है। इस साल आषाढ़ की पूर्णिमा 13 जुलाई को है। अत: सावन अगले दिन से शुरु हो रहा है। सावन में सोमवार की पूजा का सबसे ज्‍यादा महत्‍व होता है। इस बार सावन माह में 4 सोमवार पड़ेंगे, जो क्रमश: 18 जुलाई, 25 जुलाई, 1 अगस्‍त, 8 अगस्‍त को होंगे। पौराणिक कथनों में बताया जाता है कि धरती को बचाने के लिए शिवजी ने हलाहल विष पी लिया था, इस कारण उनका गला नीला पड़ गया। भगवान के गले को राहत देने के लिए उनके भक्‍त उन पर गंगा जल अर्पण करते हैं, ताकि उन्‍हें ठंडक प्राप्‍त हो सके।

सावन माह में बाबा की प्रिय नगरी काशी का महत्‍व और भी बढ़ जाता है। इस दौरान काशी विश्‍वनाथ मंदिर में हर दिन हजारों की संख्‍या में भक्‍त दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। अब अगर आप भी सावन में बाबा विश्‍वनाथ जी के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं तो परेशान न हों। आप जहां हैं, वहीं से ऑनलाइन लाइव दर्शन करके आप विश्वनाथ भगवान का आशीर्वाद पा सकते हैं। काशी विश्‍वनाथ जी समेत देश के सर्वाधिक प्रसिद्ध ज्‍योर्तिलिंगों से कीजिए भोलेशंकर के लाइव दर्शन और शामिल होइए आरती में।

Sawan 2022 Kashi Vishwanath Live Aarti & Darshan:


Sawan 2022 Shree Somnath ji Live Aarti & Darshan:

Sawan 2022 Shree Mahakaleshwar Temple Ujjain Live Aarti & Darshan: