कानपुर। अगर SBI और HDFC या दोनों बैंकों में आपका खाता है तो यह खबर आपके लिए ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसबीआई के ग्राहक अगर 28 फरवरी तक अपना केवाईसी पूरा नहीं कर पाते हैं तो वह खाते में पैसा होने के बावजूद उसे निकाल नहीं पाएंगे। इसके अलावा वह खाते से लेनदेन तक नहीं कर पाएंगे। ऐसे में उनकी होली खराब हो सकती है। वहीं एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण खबर यह है कि अगर वह 29 फरवरी से पहले अपने मोबाइल में बैंक का नया ऐप डाउनलोड नहीं कर करते हैं तो पुराने ऐप से कोई काम नहीं हो पाएगा। इसका मतलब है कि इन दोनों बैंकों के ग्राहकों के लिए फरवरी 2020 का आखिरी दो दिन काफी महत्वपूर्ण हैं।

बैंक ने मैसेज भेजकर दी है जानकारी

बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर इस बात की जानकारी दी है। आप गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से बैंक का नया मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक ने अपने मैसेज में बताया है कि 29 फरवरी, 2020 से पुराना मोबाइल एप काम करना बंद कर देगा, ऐसे में ग्राहकों को बैंक की सर्विस का फायदा उठाने में बाधा हो सकती है। अगर किसी बाधा से बचना चाहते हैं तो हर हाल में 29 फरवरी से पहले अपने एप को अपडेट कर लें।

एसबीआई में KYC के लिए यह पहचान पत्र होंगे मान्य

वहीं, एसबीआई ने भी अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि वह 28 फरवरी तक अपने अकाउंट का केवाईसी करा लें, नहीं तो अकाउंट से कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे। SBI में खाता रखने वाले ग्राहकों को KYC के लिए अपना पहचान पत्र देना होगा। पहचान पत्र में वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, पोस्ट ऑफिस आईडी कार्ड, टेलिफोन बिल, बिजली का बिल, बैंक खाते के डीटेल्स, राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि दे सकते हैं। अगर आप ब्रांच जाने के बजाय घर बैठे KYC कराना चाहते हैं, तो इसका भी विकल्प है। दरअसल, रिजर्व बैंक ने विडियो बेस्ड केवाईसी को भी मंजूरी दे दी है।

Business News inextlive from Business News Desk