चंदा कोचर को दूसरा स्थान
एसबीआई प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य देश की ताकतवर कारोबारी महिलाओं में शीर्ष पर बनी हुई हैं। फॉर्च्यून इंडिया की ओर जारी सूची में ICICI बैंक की चंदा कोचर दूसरे व एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा एचपीसीएल की सीएमडी निशी वासुदेव चौथे स्थान पर हैं। वहीं एजेडबी एंड पार्टनर्स की को-फाउंडर जिया मोदी और कैपजैमिनी इंडिया की चीफ एक्जीक्यूटिव अरुणा जयंती संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।

पिछली साल भी थीं नंबर वन

आपको बताते चलें कि टॉप-5 में शामिल महिलाओं में सिर्फ जयंती को छोड़कर अन्य सभी लिस्ट में पिछले साल के स्थान पर कायम हैं। जयंती पिछले साल सूची में सातवें स्थान पर थीं। भारत की 50-बिजनेस वुमन की इस सूची में सिर्फ दो नए नाम शामिल हुए हैं। इनमें पोर्टिया की एमडी व सीईओ मीना गणेश 43वेंं और इरोज इंटरनेटशनल की एमडी व सीईओ ज्योति देशपांडे 50वें स्थान पर हैं। इन सभी महिलाओं की उम्र 40 से 71 वर्ष के बीच है।

यह है टॉप-5 लिस्ट :-
(1) अरुंधति भट्टाचार्य
(2) चंदा कोचर
(3) शिखा शर्मा
(4) निशी वासुदेव
(5) जिया मोदी, अरुणा जयंती

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk