कानपुर। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुवाहाटी में हुए एक बैंक कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार को फटकार लगाई थी। खासकर उन्होंने रजनीश कुमार को असम में चाय बगान कर्मियों को कर्ज देने में विफल रहने के लिये जिम्मेदार ठहराया था। इस दौरान कई और बैंकों के अफसर मौजूद थे। इस मामले का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। एक अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सोशल मीडिया पर इस मामले के वायरल होने के बाद एसबीआई एक्शन मोड में आ गई है।

कथित ऑडियो हुआ वायरल

एसबीआई उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा जिन लोगों ने इस मामले की ऑडियो रिकॉर्ड करके इसे वायरल किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कथित ऑडियो क्लिप में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण चाय बागान के कामगारों को कर्ज मिलने में हो रही मुश्किलों को पर चर्चा करते हुए नाराज हो रही है। वह चेयरमैन रजनीश कुमार से यह कह रहीं है कि मुझे यह न बताइए कि आप सबसे बड़े बैंक हैं।

एआईबीओसी हुआ नाराज

इसके अलावा उन्होंने और भी कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है। सीतारमण ने यह भी कि पूछा कि किस तरह से जल्द से जल्द इन खातों को चालू किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक अधिकारियों के एक संगठन अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओसी) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार को खरी खोटी सुनाये जाने की कड़ी निंदा की है।

National News inextlive from India News Desk