नई दिल्ली (पीटीआई)। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल से रोमानिया सीमा के पास युद्ध से तबाह यूक्रेन में फंसे कुछ भारतीय मेडिकल छात्रों को निकालने में मदद करने के लिए कहा है। इस संबंध में प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने एक वकील की इस दलील पर गौर किया कि कई छात्र रोमानियाई सीमा के पास फंसे हुए हैं और सरकार रोमानिया से उड़ानें नहीं चला रही है। वकील ने पीठ को यह भी बताया कि उड़ानें पोलैंड और हंगरी से संचालित की जा रही हैं न कि रोमानिया से। छात्र, जिसमें कई लड़कियां भी शामिल हैं बिना किसी सुविधा के फंसी हुई हैं।

पीठ में जस्टिस ए एस बोपन्ना और हेमा कोहली भी शामिल थीं
प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ में जस्टिस ए एस बोपन्ना और हेमा कोहली भी शामिल थे। पीठ ने कहा, हमें उनसे पूरी सहानुभूति है लेकिन अदालत क्या कर सकती है। हालांकि इसने शीर्ष कानून अधिकारी को फंसे हुए छात्रों को मदद देने पर विचार करने के लिए कहा। कीव से मिली खबरों के मुताबिक रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है। यह संघर्ष लगातार जारी है।

National News inextlive from India News Desk