5 अगस्त को होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने आप की याचिका को संविधान पीठ तक पहुंचा दिया है, अब इस याचिका पर सुनवाई 5 अगस्त को होगी. गौरतलब है कि आप ने दिल्ली में दोबारा चुनाव कराने की मांग की है. इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधान सभा भंग करने और दिल्ली में चुनाव कराने की मांग को लेकर गुरूवार को राष्ट्रपति से गुहार लगाई थी. अपने विधायकों के साथ बैठक के बाद आप नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर इस आशय का ज्ञापन सौंपा है. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं ने सरकार बनाने के लिए आप नेताओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर उन्हें तोड़ने की कोशिश की. जब वे नहीं डिगे तो उन्हें जरन से मारने की धमकी दी है.

National News inextlive from India News Desk