- समय के साथ होगी पैसों की भी बचत

- आज से शुरू होगी बस सेवा

- किराया भी किया गया निर्धारित

LUCKNOW :

आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका परिवहन निगम को बेसब्री से इंतजार था। अब रोडवेज की बसें भी आगरा एक्सप्रेस वे से होकर गुजरेंगी। मंगलवार को पहली बार इस रूट से स्कैनिया बसों का संचालन किया जाएगा। पहले दिन चारबाग से तीन स्कैनिया बसें दिल्ली के लिए और एक स्कैनिया आगरा के लिए चलाई जाएगी। इन बसों से आगरा का सफर पांच घंटे में और दिल्ली का सफर साढ़े सात घंटे में पूरा किया जाएगा।

चारबाग से आनंदविहार (नयी दिल्ली) नॉन स्टॉप बस सेवा

- दूरी-523 किमी

- किराया -1334 रुपए प्रति व्यक्ति

- टाइम: रात 8 बजे, रात 10 बजे, रात 11.40 बजे

- पुराना किराया(वाया कानपुर )-1350 रुपए

- बचत- 16 रुपए

- सफर का टाइम-7.30 घंटे

चारबाग-आगरा नॉन स्टॉप बस सेवा

- रात 11 बजे चारबाग से चलेगी

- दूरी-351 किमी

- किराया-898 रुपए

- पुराना किराया(वाया कानपुर )-968 रुपए

- बचत- 70 रुपए

- सफर का समय- 5 घंटे