दिल्ली पर मेहरबान मौसम

मौसम के लिहाज से दिल्लीवासियों के लिए कल का दिन काफी खास रहा. कई हफ्तों तक तेज गर्मी में तपने के बाद कल हुई बारिश में भीगकर लोगों ने चैन की सांस ली. दिल्ली राजधानी के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों में भी बारिश ने लोगों का दिन खुशगवार बना दिया. दिल्ली से सटे नोयडा और गुड़गांव में भी बारिश की बूंदाबांदी देखने को मिली. हफ्तों बाद आई बारिश देखकर लोग अपने दफ्तरों से बाहर निकल पड़े तो कुछ लोगों ने अपनी खिड़कियों से ही बारिश देखकर खुद को मानसिक शांति दी.

पूरे उत्तर भारत में असर

अगर मौसम के बदले मिजाज की बात करें तो दिल्ली के साथ पूरे उत्तरभारत में बारिश देखने को मिली. उत्तरप्रदेश के कानपुर में भी मौसम पहले की अपेक्षा काफी ठंडा रहा. उत्तरभारत के देहात क्षेत्रों में भी हल्की बूंदाबांदी होने की सूचना मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी आसमान में बादल छाने की संभावना है और बारिश की बूंदे मौसम खुशगवार कर सकती है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk