फतेहपुर सीकरी। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव दूरा से सरसा होकर छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही बस असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से भिड़ गई। घटना में आधा दर्जन छात्र-छात्राएं चोटिल हो गए स्कूली बस दुर्घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया। परिजन अपने-अपने बच्चों को घर ले गए। जानकारी के अनुसार किरावली मे संचालित लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल की बस रोजाना की भांति सोमवार सुबह सिकरौदा, दूरा व सरसा आदि गांवो से बच्चों को लेकर किरावली की ओर जा रही थी। अचानक बस चालक का संतुलन बिगड़ गया। बस गांव सरसा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से भिड़ गई। अचानक हुई भिड़ंत में गांव सरसा निवासी सुमित, जतन, अभय सिंह व कुमारी मुस्कान व दो अन्य छात्र घायल हो गए। स्कूली बस दुर्घटना होने की खबर से अभिभावकों में हड़कंप मच गया। उन्होंने दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ लगा दी। घटना की सूचना पर थाना क्षेत्र की दूरा पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर स्कूल प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को स्कूल लेने के लिए दूसरी बस को भेजा। लेकिन दुर्घटना के कारण छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा सके। बस को पुलिसकर्मियों ने अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक भुपेन्द्र सिंह बालियान के अनुसार स्कूली बस दुर्घटना के मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।