15 बच्चों की दर्दनाक मौत

खबरों के मुताबिक, गुरूवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेन की बच्चों से भरी स्कूली बस से टक्कर हो गई. इसमें 15 बच्चों की दर्दनाक मौत की सूचना मिली है. जबकि 20 से ज्यादा बच्चे इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इस हादसे में बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह 9:20 मिनट पर हुआ.

मलबे में फंसे बच्चे

यह हादसा मेडक जिले के कामारेड्डी से 50 किमी दूर मसईपेट में हुआ है. ट्रेन नांदेड़ से हैदराबाद जा रही थी. तभी मानव रहित रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन और बस में भिड़ंत हो गई. रेलवे ने हादसे में 15 बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी है. वहीं अभी सूचना मिली है कि कुछ बच्चे मलबे में फंसे हैं. इससे मृतक बच्चों की संख्या बढ़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है. आई विटनेस के अनुसार, ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी और रेलवे फाटक पर भी कोई रोकटोक नहीं थी, जिससे स्कूल बस ट्रेन के सामने आ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस उछलकर काफी दूर गिरी, जिससे बच्चों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मृतक बच्चों के चेहरे भी पहचान में नहीं आ रहे हैं. जबकि घायल बच्चों को निकालने के लिये बस को काटना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि बस में जिले के काकटिया स्कूल के 50 से ज्यादा बच्चे सवार थे. रेलवे और स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है.

National News inextlive from India News Desk