स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्कूलों व कार्यालयों के वेस्ट पेपर का कंपोस्टिंग में होगा इस्तेमाल

Meerut। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए नगर निगम अब सरकारी कार्यालयों से लेकर स्कूलों व कालेजों के वेस्ट पेपर को इकट्ठा करने की योजना बना रहा है। इसके लिए निगम द्वारा सरकारी व निजी कार्यालयों और स्कूलों को गाइडलाइन जारी की गई गई है। जिसके तहत वे अपना वेस्ट पेपर कूडे़ में डालने के बजाए निगम को दें। जिसका उपयोग निगम कंपोस्टिंग में कर सके। नोडल अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल व कॉलेज अपना वेस्ट पेपर कूडे़ में फेंकते हैं लेकिन अब हम इसका उपयोग खाद बनाने में करेंगे। इसके लिए स्कूलों से सहयोग मांगा गया है।

121 स्कूलों का पेपर वेस्ट

निगम के इस अभियान में शहर के करीब 121 स्कूल शामिल हो चुके हैं। इन स्कूलों में निगम द्वारा कंपोस्टिंग प्लांट स्थापित कर कूडे़ को कंपोस्ट करने का काम भी शुरू किया जा चुका है। हालांकि कंपोस्टिंग प्लांट से अलग स्कूलों में वेस्ट होने वाले पेपर का उपयोग निगम करेगा।

पेपर से बनेगी खाद

निगम की योजना है कि स्कूलों के वेस्ट पेपर को कंपोस्ट कर बेहतरीन क्वालिटी की खाद बनाई जाएगी। इसके अलावा पेपर को रिसाइकल करने का भी काम किया जाएगा।