रिजर्व पुलिस लाइन में बैठक का आयोजन, स्कूल प्रबंधन ने लिया हिस्सा

ALLAHABAD: जिले में स्कूलों के पास लगने वाले जाम और हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीएम सिटी, स्कूल प्रबंधन, पंप संचालक, अपराध निरोधक कमेटी व सिविल डिफेंस के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।

स्कूल परिसर में पार्क कराएं वाहन

इस दौरन पुलिस अधीक्षक यातायात इलाहाबाद कुलदीप सिंह ने स्कूलों की छुट्टियां चरणबद्ध तरीके से दो शिफ्टों में कराने और स्कूलों में अभिभावकों के वाहनों की उचित पार्किंग प्रबंधन हेतु स्कूल प्रशासन द्वारा प्राइवेट गार्ड लगवाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों की पार्किंग स्कूल परिसर में ही की जाए। जिससे सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात मिल सके। बता दें कि स्कूलों की छुट्टी के दौरान सड़कों पर जाम लगने की समस्या आम हो गई है। इससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।