मंच ·े प्रेसिडेंट प्रशांत बनर्जी ने बताया ·ि प्रोग्राम में सिटी ·े डिफरेंट स्·ूल्स ·े ·रीब 3500 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट ·िया। स्टूडेंट्स ·ो महात्मा गांधी, स्वामी विवे·ानंद और शहीद खुदीराम बोस ·ी लाइफ ·ो ले·र हिंदी और इंग्लिश में ऐसे लिखना था। वहीं पेंटिग ·े लिए फ्लावर बंच, पुराना महल, फूलों पर मंडराती तितली जैसे ·ई ओर सब्जेक्ट दिए गए। पेंटिंग ·ो पांच और ऐसे ·ॉम्पटीशन तीन मांगों में डिवाइड ·िया गया था।
छह जनवरी ·ो होंगे सम्मानित
विनर्स ·ो छह जनवरी ·ो माइ·ल जॉन ऑडिटोरियम में होने वाले प्रोग्राम में सम्मानित ·िया जाएगा। मार्निंग में चीफ गेस्ट सोशल वर्·र बेली बोधनवाला, स्पेशल गेस्ट सोशल वर्·र शेखर डे और रेड·्रॉस सोसाइटी ·े मानद सचिव विजय सिंह ने शहीद खुदीराम बोस ·े चित्र पर माल्यार्पण ·र व दीप जला·र ·ॉम्पटीशन ·ी शुरुआत ·ी। मंच ·े प्रेसिडेंट प्रशांत बनर्जी ने ·हा ·ि प्रोग्राम ·ा मेन मोटो स्टूडेंट्स ·ो शहीद खुदीराम बोस ·ी जीवनी से परिचित ·रना और उनमें देशभक्ति ·ी भावना भरना है। प्रोग्राम ·े सफल आयोजन ·े लिए रेड·्रॉस ·े ·रीब 200 वॉलेंटियर्स लगे थे।