- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन यानि आईआईए की परिचय बैठक में सदस्यों ने तय किए एजेंडे

Meerut । स्कूल-कॉलेजों के बच्चों को अब आईआईए स्किल्ड ट्रेनिंग देगा। इसके साथ उन्हें खुद के एंटरप्रिन्योर सेटअप के लिए भी खास जानकारी दी जाएगी। इसके लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के स्पीकर्स बच्चों को ट्रेंड करेंगे। इसके अलावा उन्हें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाने के लिए उद्योगों की विजिट भी कराई जाएगी। गुरुवार को आईआईए भवन मोहकमपुर में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की परिचय बैठक में इस तरह के कई एजेंडों पर रणनीति तैयार की गई। मंडलीय अध्यक्ष मेरठ मंडल अतुल भूषण गुप्ता ने बताया कि आईआईए व्यापक स्तर पर उद्योगों के विकास के लिए काम करेगी। इसके तहत कई मुद्दों पर योजनाएं तैयार कर ली गई हैं।

इन मुद्दों पर हुआ विचार

- जिला उद्योग बंधु और मंडल उद्योग बंधु की बैठक को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया जाएगा।

- उद्योगों के लिए सरकार की ओर से जारी की जाने वाले नई-नई योजनाओं को अपडेट किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक उद्यमी इनका फायदा उठा सके।

- सरकारी पॉलिसियों को हाईलाइट किया जाएगा।

- उद्यमियों के शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।

- एजुकेशनल प्रोग्राम्स को बढ़ावा दिया जाएगा।

ये बने नए सदस्य

अतुल भूषण गुप्ता- मंडलीय अध्यक्ष मेरठ मंडल

अनुराग अग्रवाल- चेयरमैन आईआईए मेरठ चेप्टर

अश्वनी गेरा- उपाध्यक्ष तनुज गुप्ता-उपाध्यक्ष

अंकित सिंघल- सचिव

निपुन जैन- संयुक्त सचिव

मयंक गुप्ता- संयुक्त सचिव

राजीव अग्रवाल- कोषाध्यक्ष