- स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी की ग‌र्ल्स को गवर्नमेंट स्कीम्स की जानकारी दे रहे महिला कल्याण विभाग व जिला प्रोबेशन विभाग

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने वालीं ग‌र्ल्स को अब उनके हक के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पडे़गी। महिला कल्याण विभाग की तरफ से सभी स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में अवेयरनेस कैंपेन के जरिए बेटियों को मिलने वाली हर एक स्कीम के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें इस बात के लिए भी अवेयर किया जाएगा कि वे अपने अधिकार को किस प्रकार अपने संस्थान से प्राप्त करें। इस प्रक्रिया को कुछ संस्थानों में स्टार्ट भी कर दिया गया है।

एक्टिव हुईं टीम्स, फैला रहे अवेयरनेस

बेटियों की सुरक्षा का बीड़ा जहां महिला कल्याण विभाग ने उठाया है। वहीं गवर्नमेंट की तरफ से मिलने वाले बेनेफिट्स के लिए भी महिला कल्याण विभाग व जिला प्रोबेशन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से ग‌र्ल्स को जागरूक करने का प्लान तैयार किया है। दोनों विभागों की टीम ने मिलकर अवेयरनेस कैंपेन भी स्टार्ट कर दिया है। महिला कल्याण अधिकारी तुहिना दास गुप्ता बताती हैं कि महिलाओं समेत बेटियों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया गया है। स्कूल, कॉलेज समेत जितने भी शेल्टर होम हैं, वहां मौजूद ग‌र्ल्स को अवेयर किया जा रहा है। वहीं बाल संरक्षण अधिकारी डॉ। सुमन शुक्ला ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के तहत प्रदेश सरकार बेटियों को तमाम मदद दे रही है। बालिका के जन्म पर, उसके एक वर्ष होने पर, पहली कक्षा में प्रवेश पर, छठी में प्रवेश पर, नौवीं में प्रवेश पर, आईटीआई में प्रवेश करने पर उसे आर्थिक मदद दी जाती है। ऐसे में बेटियों को लेकर अब चिंता करने की जरूरत नहीं है।

फैक्ट फिगर

डीडीयूजीयू में बीएड स्टूडेंट्स - 50

डीडीयूजीयू से संबद्ध एडेड कॉलेज में स्टूडेंट्स - 450

डीडीयूजीयू से संबद्ध सेल्फ फाइनेंस कॉलेज - 13,950

डीडीयूजीयू से संबद्ध कुल बीएड स्टूडेंट्स - 14,450

- यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स - 12,000

- यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स - 3,50,000

डीडीयूजीयू से संबद्ध कॉलेज

राजकीय कॉलेज - 07

एडेड कॉलेज - 21

सेल्फ फाइनेंस कॉलेज - 254

नए कॉलेज - 17

टोटल कॉलेज - 299

जिले भर में स्कूल

सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज - 117

राजकीय इंटर कॉलेज - 19

वित्त विहीन विद्यालय - 290

कक्षा 6 से 8वीं तक स्टूडेंट्स - 2.56 लाख

कक्षा 9 से 12वीं तक स्टूडेंट्स - 3.25 लाख

माध्यमिक स्कूलों की संख्या

जिले भर में माध्यमिक स्कूल - 425

माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक स्टूडेंट्स - 3,60,000

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी में छात्राओं की संख्या - 2100

ग‌र्ल्स हॉस्टल - 4

इन ग‌र्ल्स हॉस्टल में छात्राओं की संख्या - 300

वर्जन

बेटियों से संबंधित जितनी भी गवर्नमेंट की स्कीम हैं, उन सभी स्कीम्स की जानकारी दी जा रही है। सिटी के कई कॉलेजों में कैंपेन स्टार्ट भी कर दिया गया है।

- सर्वजीत सिंह, डीपीओ, डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन डिपार्टमेंट