गौतम बौद्ध नगर (एएनआई)। कोराेना वायरस संकट और लाॅकडाउन के बीच गाैतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने स्कूलों की फीस को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। जिला प्रशासन ने कहा कि गाैतम बुद्ध नगर जिले के स्कूल शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए फीस जमा कर सकते हैं, लेकिन फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकते। उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की अवधि तक स्कूलों ट्रांसपोर्टेशन का भुगतान भी नहीं लेने को कहा गया है क्योंकि अभी बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। इसके अलावा वे ऑनलाइन शिक्षण के लिए छात्र को मना नहीं कर सकते है।

परिवहन शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया

जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेश में कहा कि गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की अवधि के लिए स्कूलों के बंद होने तक परिवहन शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया है। इसके साथ ही प्रशासन ने कहा कि यदि कोई स्कूल आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो माता-पिता इसकी शिकायत कर सकते हैं। अभिवावक सचिव / डीआईओएस, जिला शुल्क विनियमन समिति को feecommitteegbn@gmail.com पर शिकायत कर सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk