लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 मामलों में बड़ी गिरावट के साथ आज सोमवार से राज्य भर के स्कूल खाेल दिए गए हैं। कक्षा 9 से 12 के लिए खोले गए स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, लखनऊ सिटी मोंटेसरी स्कूल की सीनियर सेक्शन की प्रभारी अन्विता वर्मा ने कहा कि हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। हर फ्लोर पर सैनिटाइजर लगाए गए हैं। छात्रों और शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों के लिए भी मास्क अनिवार्य है। सोशल डिस्टेसिंग का ठीक से पालन किया जा रहा है।


बैठने की व्यवस्था में भी सोशल डिस्टेंसिंग
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैठने की व्यवस्था में भी हम सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 अगस्त को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश जारी किया था। आदेश में कहा गया था कि राज्य में इंटरमीडिएट स्कूल 16 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे। 1 सितंबर से कॉलेज और विश्वविद्यालय फिर से खुलेंगे। राज्य सरकार ने 5 अगस्त से कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते बीते एक साल से ज्यादा से स्कूल काॅलेज बंद रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk