इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी को अपने झूठे दावे को लेकर सोशल मीडिया पर भारी ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है।

चौधरी ने जियो न्यूज पर एक टॉक शो में बोलते हुए दावा किया कि दुनिया के सबसे बड़े टेलीस्कोप हब्बल को पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी सुपार्को (स्पेस एंड अपर एटमॉस्फियर रिसर्च कमीशन) ने अंतरिक्ष में भेजा था। मंत्री के इस दावे के बाद ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया साइट पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया है। उनके दावे के बाद एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'हो सकता है कि अब नासा के हेड भी इस्तीफा देकर फवाद चौधरी के मंत्रालय में सुपार्को के प्रमुख के तौर पर ज्वाइन कर लेंगे।'

लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

इसके बाद एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपने वास्तव में सभी लोगों को बहुत पीछे छोड़ दिया। आपके देखरेख में हमें बस कुछ ही दिनों में पता चला कि 'सुपार्को' ने 'हब्बल' टेलिस्कोप को अंतरिक्ष में भेज दिया है। बहुत शानदार। अब पुरस्कार के रूप में प्रधानमंत्री इमरान खान को चाहिए कि ऐसे खोजकर्ता को अंतरिक्ष में भेज दें।' दिलचस्प बात यह है कि जब चौधरी सूचना मंत्री थे तो पिछले साल नवंबर में उन्होंने कहा था कि कुछ राजनेता हैं जो जमीन पर अराजकता पैदा कर रहे हैं और उन्हें अंतरिक्ष में भेजा जाना चाहिए। मैं सुपार्को से कहूंगा कि यह भी सुनिश्चित करे कि इन लोगों की अंतरिक्ष से वापसी ना हो।' बता दें कि मंत्री ने टॉक शो के दौरान हब्बल टेलीस्कोप के अलावा कई और सेटेलाइट लांचिंग व टेक्नोलॉजी का श्रेय भी पाकिस्तान को दिया।

पाकिस्तान का बयान, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद ही भारत से होगी बात

1990 में हब्बल को किया गया लॉन्च

गौरतलब है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हब्बल टेलीस्कोप को 1990 में धरती की निचली कक्षा में लॉन्च किया था। इसका नाम अंतरिक्षविद् एडविन हब्बल के नाम पर रखा गया है और यह नासा की महान ऑब्जर्वेटरी में से एक है।

International News inextlive from World News Desk