वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिका में वैज्ञानिकों के एक दल ने नासा से आग्रह किया है कि वह आने वाले दशक में बर्फ के विशालकाय ग्रह यूरेनस की जांच करे और प्राथमिकता के आधार पर शनि के चंद्रमाओं में से एक एन्सेलेडस पर जीवन की खोज पर काम करे। Zdnet की रिपोर्ट के मुताबिक यूएसए की राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, इंजीनियरिंग और मेडिसिन (NAS) की एक वैज्ञानिक टीम ने नासा को अगले 10 सालों में तीन उच्च-स्तरीय वैज्ञानिक विषयों पर ध्यान केंद्रित करने की सिफारिश की है। यह तीन बाते हैं - उत्पत्ति, दुनिया और प्रक्रियाएं, जीवन और जीवन की संभावना।

शनि के चंद्रमा पर उतरकर हो सकती है जीवन की खोज
रिपोर्ट के अनुसार नासा की अगली प्राथमिकता एन्सेलेडस चंद्रमा का ऑर्बिलेंडर होना चाहिए। यानि शनि के छठे सबसे बड़े चंद्रमा एन्सेलेडस पर जीवन के सुबूत की खोज करने वाला एक मिशन। यह मिशन एन्सेलेडस की ऑरबिटल परिक्रमा से शुरु होगा और फिर दो साल के लैंडिंग मिशन के दौरान एन्सेलेडस के आंतरिक महासागर से उठने वाले ताजे धुएं और बबल्‍स मटीरियल का डीटेल में अध्‍ययन करेगा।

नासा के फ्यूचर मिशन को लेकर दिए सुझाव
इस रिपोर्ट में NAS के वैज्ञानिक दल ने नासा द्वारा पिछले एक दशक में चलाए गए मिशनों की भी मूल्‍यांकन किया और इसने मंगल के अध्ययन के साथ-साथ नासा के डिस्कवरी कार्यक्रम की प्रगति की सराहना की। साथ ही भविष्य के तमाम मिशन को लेकर महत्‍वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं।

International News inextlive from World News Desk