14 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया

17 लोगो को कोरोना संक्त्रमण के जांच के लिए कहा गया

डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देश पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के घरों और आसपास के क्षेत्र दनियालपुर, नक्खीघाट, मदनपुरा, पांडेय हवेली, सोनारपुरा से गोदौलिया तक कार्यवाही की गई। नक्खीघाट क्षेत्र में 152 लोगों की स्क्रीनिंग व 14 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। मोबाइल वार्ड फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल के माध्यम से वाराणसी शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में शनिवार को 7816 मरीज तथा अब तक कुल 101456 मरीज देखे गये। वाराणसी में शनिवार को कुल 8042 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। अब तक कुल 168636 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र से 301 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया। वर्तमान में कुल 11882 व्यक्ति होम क्वारंटाइन हैं। डीडीयू हॉस्पिटल के आइसोलेसन वॉर्ड में 8 कोरोना पाजीटिव मरीज भर्ती हैं। माइक्त्रोबायोलाजी विभाग बीएचयू में अब तक कुल 906 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं, जिनमें 14 की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव पाये गये। इसमें से पांच अब निगेटिव हो गया है। 678 सैम्पल निगेटिव पाये गये हैं। 214 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।