-कमिश्नर के आदेश पर जिले में चिंहित की गई है अवैध कालोनियां

-अवैध निर्माण के बाद अब अवैध कॉलोनियों का है नंबर

मेरठ : अवैध निर्माण के बाद कमिश्नर की शहर में अवैध कॉलोनियों पर नजर टेढ़ी हो गई है.एमडीए ने 150 कॉलोनियों को अवैध घोषित करके उन्हें ढहाने के लिए चिंहित किया है। एमडीए अधिकारियों का कहना है कि जिले में 150 कॉलोनी को अवैध घोषित किया है। जल्दी ही इन पर बुलडोजर चलेगा।

जल्द होगी कार्रवाई

कमिश्नर के आदेश पर एमडीए ने अब तक 50 से ज्यादा अवैध निर्माणों पर कार्रवाई हो चुकी है। कई कांप्लेक्स को बुलडोजर की सहायता से ढहाया गया है.कई फ्लेैट्स व अवैध निर्माणों को सील भी किया है। एमडीए सचिव राजकुमार का कहना है कि कमिश्नर डा। प्रभात कुमार के आदेश पर मेरठ में डेढ़ से ज्यादा कालोनियों को चिंहित किया गया है। इन पर बुलडोजर चलाकर ढहाया जाएगा।

-----------------------

मेरठ विकास प्राधिकरण ने शहर में बनी हुई डेढ़ सौ से ज्यादा अवैध कालोनियों को चिंहित कर लिया गया है। शीघ्र ही उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

राजकुमार सचिव एमडीए

मिलीभगत का खेल

यह देखने में आया है कि प्रॉपर्टी डीलर किसानों से सस्ती जमीन खरीद कर एमडीए से बिना अप्रूव्ड कराए लोगों को खेत में ही प्लाट काटकर बेच देते है। इसके बाद लोग रहना शुरू कर देते है। यह सब एमडीए अधिकारियों की मिलीभगत से होता है।