-प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए निकलेगी प्रभात फेरी

23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना का एक वर्ष पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर सभी सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों, ब्लॉक एवं शहरी पीएचसी/सीएचसी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि शहर समेत सभी ब्लॉकों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सामाजिक आर्थिक जनगणना (सेक) 2011 सूची के अनुसार जिले में लगभग 2 लाख परिवारों को योग्य लाभार्थियों के लिए चयन किया गया था। इसमें से सर्वे के बाद कुल 1.14 लाख परिवारों को योजना के लिए चिह्नित किया गया। दूसरी सूची में जोड़े गए नाम के बाद अभी कुल 1.49 लाख परिवार पात्र लाभार्थी हैं। इसमें अब तक कुल 1.35 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं।

74 सब सेंटर को आरोग्य केंद्र

स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ बीएन सिंह की अध्यक्षता में हुए इस वार्ता में

सीएमओ ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 74 सब सेंटर को आरोग्य केंद्र में परिवर्तित किया जा चुका है। इसमें कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की तैनाती की गयी है, जहां आधुनिक व बेहतर चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रहीं है। बहुत जल्द जिले के सभी 306 सब सेंटर को आरोग्य केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा।