एसडीएम फतेहाबाद एम। अरुन्मोली को स्कूलों के निरीक्षण में मिली तमाम खामियां

दो प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक और शिक्षामित्र के निलंबन की संस्तुति

फतेहाबाद। एसडीएम एम। अरुन्मोली ने मंगलवार को कई परिषदीय विद्यालयों का दौरा कर हालात जाने। दो विद्यालयों में ताला लटका मिला। जो विद्यालय खुले थे, वहां गंदगी देख नाराजगी जताई। वैन से विद्यालय जा रहीं शिक्षिकाओं को रोक उन्हें समय से स्कूल पहुंचने की चेतावनी दी।

एसडीएम मंगलवार सुबह नौ बजे खरगपुरा के प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं। यहां ताला लटका हुआ था। 9:15 बजे प्रधानाध्यापक हरिमोहन विद्यालय पहुंचे। एसडीएम ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अलावा तीन शिक्षक और एक शिक्षामित्र की तैनाती है। गैरहाजिर होने पर सहायक अध्यापक मनोज कुमार और शिक्षामित्र ज्ञानदेवी के निलंबन की संस्तुति की गई। 9:30 बजे पूर्व माध्यम विद्यालय खेड़ा जवाहर में भी ताला लटकाथा। चार छात्र शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे। यहां की प्रधानाध्यापक नीरू अग्रवाल को निलंबित करने की संस्तुति की। यहां उन्होंने सफाई के निर्देश दिए। लौटते समय फतेहाबाद-रिहावली मार्ग पर शिक्षकों को ले जा रहीं दो वैन रुकवा लीं। एसडीएम ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय से स्कूल पहुंचने की चेतावनी दी।