इंटरनेट पर अपलोड
अक्सर लोग आतंकवाद, राजनीतिक छींटाकशी, अपराध और दुर्घटनाओं से थोड़ा हटकर कुछ इंट्रेस्िटंग चीजों की तलाश करते हैं। जिससे कि उनका दिमाग कुछ फ्रेश हो जाए। ऐसे में इन दिनों फिलिपीन्स की एक इन्टरनेट यूजर Jeya May Cruz ने एक पजल से लोगों का मनोरंजन कर रही है। हाल ही में उन्होंने  Floral प्रिंट वाले एक कारपेट की तस्वीर इंटरनेट पर अपलोड की है। इस तस्वीर में लोगों को बस एक मोबाइल फ़ोन ढूंढना होगा।

तस्‍वीर में छिपा है मोबाइल,चैलेंज है नहीं ढूंढ़ पाएंगे आप...

टास्क काफी कठिन
यह टास्क जितना सुनने में आसान है उतना ही पूरा करने में कठिन है। हालांकि इस चैलेंज को लोग स्वीकार करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। अब तक बड़ी संख्या में लोग इस पजल पर अपना दिमाग लगा चुके लेकिन सफलता नहीं मिली। इस तस्वीर को 17000 से अधिक बार यह शेयर किया जा चुका है। वहीं इस पर करीब 121,000 से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। यह खेल एक ऑप्िटकल इलूसंस की कैटेगरी में है।

तस्‍वीर में छिपा है मोबाइल,चैलेंज है नहीं ढूंढ़ पाएंगे आप...

सब आंखो का खेल

इसकी सबसे खास बात तो यह कि इसमें एक बार अगर आपकी नजर मोबाइल पर पड़ गई तब भी आप खुश न हों। दिखने के बाद भी आप नहीं बता पाएंगे कि यह किस जगह पर है। कुल मिलाकर यह आंखो का खेल है। दिमाग पर लाख जोर डालने पर भी सफलता मिलना मुश्िकल है। अब ऐसे में अगर आप भी खुले चैलेंज स्वीकार करने या ऐसे गेम में पार्टिसिपेट करने के शौकीन हैं तो इसमें खुद को आजमा सकते हैं।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk