-मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में दो टीमों ने की छापेमारी, दोबारा मिलने पर जुर्माना तय

JAMSHEDPUR : जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में सोमवार को तीन दिवसीय डेंगू जनजागरुकता सह नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान टायर दुकान सहित कुल फ्0 घरों में भारी मात्रा में डेंगू का लार्वा पाया गया। टीम ने लार्वा को नष्ट करते हुए सभी को नोटिस थमाया। दोबारा लार्वा मिलने पर क्00 से फ्00 रुपए तक जुर्माना लगेगा। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ। साहिर पॉल ने बताया कि मंगलवार से इस अभियान में तेजी लाते हुए सघन छापेमारी की जाएगी।

टायर दुकानों में डेंगू का लार्वा

पहली टीम में मजिस्ट्रेट रास बिहारी चौबे, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी डॉ। साहिर पॉल, रूप कच्छप, कुंदन कुमार, नकुल उरांव, अजय कुमार झा आदि ने जुगसलाई रेलवे क्रासिंग से अभियान प्रारंभ किया। इसमें मो। इमरान, मो। जफर, मो। सलीम, पप्पू खा सहित अन्य की दुकानों में काफी मात्रा में लार्वा मिला जिसे नष्ट करते हुए उन्हें नोटिस जारी की गई।

पुलिस दल के साथ पहुंची टीम

दूसरी टीम में मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी डॉ। आलोक सुमन शर्मा, रंजीत कुमार पांडे, रविंद्र कुमार, जॉन कच्छप, डीके घोष आदि ने साकची थाना परिसर से अभियान प्रारंभ किया। यहां पर भी लार्वा मिला। काशीडीह में पुलिस दल के साथ टीम पहुंची। यहां कुल ख्0 घरों की जांच की गई। इसमें प्रदीप जयपुरिया, राकेश केसरी, भागीरथी ठाकुर, राम लखन प्रसाद सहित अन्य के घरों में लार्वा पाया गया। टीम ने लार्वा को नष्ट करते हुए सभी को नोटिस दिया।