- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आकर्षक का केंद्र बनेगी डिफेंस कॉरीडोर प्रदर्शनी

- मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में डिफेंस कॉरीडोर का शो-केस तैयार करने को यूपी इंडस्ट्रियल एक्सप्रेस वे डेवलमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने कमर कस ली है। कहना गलत न होगा कि आगामी 28 और 29 जुलाई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में डिफेंस कॉरीडोर की प्रदर्शनी सबके आकर्षक का केंद्र बनेगी और लोगों को यह पता चल सकेगा कि उनके प्रदेश में जल्द ही सेना के इस्तेमाल के किन सामानों को उत्पादन शुरू होने वाला है।

एजेंसी को देंगे काम

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में डिफेंस कॉरीडोर की थीम आधारित प्रदर्शनी लगाने के लिए यूपीडा ने एजेंसी के चयन की कवायद शुरू कर दी है। करीब 1500 स्क्वायर फिट में लगने वाली इस प्रदर्शनी में उन कंपनियों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा जो डिफेंस कॉरीडोर में निवेश करने को तैयार है। ध्यान रहे कि डिफेंस कॉरीडोर के दायरे में सूबे के छह जिले आने हैं जिनमें अलीगढ़, आगरा, झांसी, चित्रकूट, कानपुर और लखनऊ शामिल हैं। इसमें निवेश के लिए 40 से ज्यादा प्रस्ताव केंद्रीय रक्षा मंत्रालय को मिल चुके है। डिफेंस कॉरीडोर में आईआईटी कानपुर समेत कई नामी शैक्षिक प्रतिष्ठान भी अपने शिक्षण केंद्र स्थापित करने की तैयारी में हैं जो डिफेंस कॉरीडोर के लिए प्रशिक्षित मैनपावर मुहैया कराएंगे। ध्यान रहे कि हाल ही में यूपी सरकार ने डिफेंस कॉरीडोर के लिए उप्र रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2018 को मंजूरी भी दी है। कॉरिडोर में जल्द कंपनियां आने को केंद्र सरकार ने डिफेंस इंवेस्टर सेल भी बनाया है। साथ ही प्राइस वाटरहाउस कूपर कंपनी को कंसल्टेंट नियुक्त किया है।

इसका होगा निर्माण

तोपखाने, सैन्य उपकरण, ड्रोन का विर्निमाण, वायुयान और हेलीकॉप्टर एसेंबलिंग सेंटर, डिफेंस पार्क, बुलेटप्रूफ  जैकेट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को बढ़ावा देने के उपकरण, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, डिफेंस इनोवेशन हब।

- 20 हजार करोड़ रुपये का डिफेंस कॉरीडोर में होना है निवेश

- 2.5 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर

- 40 से ज्यादा कंपनियों के निवेश के आ चुके हैं प्रस्ताव

- 06 जिलों से होकर गुजरेगा डिफेंस कॉरीडोर

डिफेंस एक्स्पो : दिखेगी बदलते यूपी की तस्वीर, कानपुर में 14 से 16 नवंबर के बीच होगा आयोजन

मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना व मुख्य सचिव डॉ। अनूप चंद्र पांडेय समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों का जमावड़ा रहा। इस दौरान आयोजन से जुड़े प्रत्येक अधिकारी को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया ताकि कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोई कसर बाकी न रहे। उल्लेखनीय है कि आगामी 28 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ करेंगे जिसमें देश के कई नामचीन उद्योगपति समेत करीब दो हजार अतिथि हिस्सा लेंगे।

National News inextlive from India News Desk