द्वितीय अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन प्रतियोगिता के पहले दिन 60 केजी में अंतलेश रहे टॉप

ALLAHABAD: द्वितीय अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन की जूडो, जिम्नास्टिक व वुशू एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शनिवार को धूमनगंज में शुभारंभ हुआ। जूडो 60 केजी भार वर्ग में अंतलेश कुमार 20वीं वाहिनी पीएसी आजमढ़ प्रथम व योगानन्द मिश्र 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 42वीं वाहिनी पीएसी नैनी के ओम प्रकाश मौर्य ने 66 केजी भार वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।

66 केजी में ओम प्रकाश प्रथम

इसके पूर्व मुख्य अतिथि कवींद्र प्रताप सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक/ सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी इलाहाबाद ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन की कुल 10 टीमें शामिल हुई। इस मौके पर सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी इलाहाबाद ओम प्रकाश, उप सेनानायक गिरजेश कुमार, रामानन्द सिंह, चिकित्साधिकारी चंद्रबली सिंह, शिविरपाल, प्रभारी दलनायक मो। शजाउद्दीन आदि रहे।

मंडलीय प्रतियोगिता में जीते 15 मेडल

दारागंज स्थित लोकमान्य तिलक ट्रस्ट में हुई इलाहाबाद मंडल कराटे चैंपियन शिप में खिलाडि़यों ने मेडल की झरी लगा दी। जिले के खिलाडि़यों ने सात स्वर्ण, पांच रजत व तीन कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में शामिल भदोही के मेधावियों ने पांच स्वर्ण व चार रजत एवं तीन कांस्य पदक पर कब्जा किया। कराटे एसोसिएशन के सचिव अतुल सोनकर के मुताबिक मेडल जीतने वालों में जूनियर भार वर्ग के हर्ष चौरसिया, अभिनव केसरवानी, श्रृजल कुशवाहा, राज कुशवाहा, सौम्या कुशवाहा, शिवांषी कुशवाहा, लक्ष्मी यादव, सुजीत यादव, आकाश निषाद, उमासेन, प्रयांशी, शिखा मौर्या, राजकुमार, महेंद्र प्रताप, संजय कुमार, अतुल यादव, निवेदिता केसरवानी के नाम शामिल हैं।