-ओपन कैटेगरी में 62.38, एससी 53 व एसटी में 55 परसेंट रहा कट ऑफ मा‌र्क्स

-13 जुलाई है एडमिशन की लास्ट डेट

रांची :डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी(डीएसपीएमयू)के सेशन 2019-21 इंग्लिश पीजी विभाग में एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें ओपन कैटेगरी में 62.38, एससी के लिए 53 व एसटी के लिए 55 परसेंट कट ऑफ मा‌र्क्स है। साथ ही इकनॉमिकल वीकर सेक्शन के तहत इनकम सर्टिफिकेट के साथ स्व हस्तलिखित आवेदन 11 जुलाई तक देना है, जिसकी फाइनल लिस्ट 13 जुलाई को निकलेगी। बता दें कि कैटेगरी बीसी-1 व बीसी-2 में कोई सीट खाली नहीं है। एडमिशनल की लास्ट डेट 13 जुलाई है। अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट सर्च कर सकते हैं।

जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स

एचओडी डॉ माधुरी प्रसाद ने बताया कि अपनी कैटेगरी में कट ऑफ मा‌र्क्स के तहत अंक मिले हैं, तो एडमिशन के लिए कुछ सर्टिफिकेट्स के साथ डिपार्टमेंट में संपर्क कर सकते हैं। इनमें मैट्रिक सर्टिफिकेट, इंटर मा‌र्क्सशीट, ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट व मा‌र्क्सशीट, सीएलसी, माइग्रेशन, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कास्ट, एनएसएस, एनसीसी या स्पो‌र्ट्स सर्टिफिकेट के अलावा दो स्व पता लिखा लिफाफा जिसपर 5 रुपए का डाक टिकट लगा हो।