कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कोरोना वायरस संकट के दाैरान देश के कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत की सामने आ रही है। इसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। ऐसे में एक राहत भरी खबर आ रही है कि ऑक्सीजन टैंकर के साथ दूसरी ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन आज बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन कल शनिवार तक प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच जाएगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ के अस्पतालों में बेड भर गए हैं। इस संबंध में शहर के आलमबाग क्षेत्र में अवध अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और हमारे पास बेड और ऑक्सीजन की कमी है। अस्पताल इस समय ओवरलोड है। हमें मरीजों के लिए एक्स्ट्रा बेड भी लगाने पड़े हैं।


ऑक्सीजन की आपूर्ति पुलिस सुरक्षा के बीच हो रही
लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति पुलिस सुरक्षा के बीच की जा रही है। एक ऑक्सीजन प्लांट मैनेजर का कहना है इस समय ऑक्सीजन की कमी है, मेरे पास लिक्विड नहीं है। हम सरकार के आदेश के अनुसार केवल लोकबंधु अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल में ही आपूर्ति कर रहे हैं। हम प्राइवेट कंज्यूमर को ऑक्सीन नहीं दे पा रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन बैकअप के निर्देश दिए
बता दें कि प्रदेश के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन बैकअप के निर्देश दिए हैं। कल गुरुवार को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए खाली टैंक की रैक लेकर ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची और लखनऊ से बोकारो के लिए रवाना हुई। वहां रिफिलिंग की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk