सूबे में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के ड्राइंग के पेपर में भी नकल माफिया रहे हावी, पकड़े गए 121 नकलची

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफियाओं के आगे सभी तैयारियां फीकी रह जा रही है। शुक्रवार को बोर्ड परीक्षाओं में ड्राइंग का दिन रहा। इस दौरान हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में ड्राइंग के पेपर में भी नकल पर नकेल कसने की सारी कवायद शिक्षा विभाग की ओर से बौनी ही साबित हुई। परीक्षार्थियों को नकल कराने के लिए उनके रिश्तेदार परीक्षा केन्द्रों पर हावी रहे। बोर्ड परीक्षा में सूबे में ड्राइंग के पेपर में कुल 121 नकलची पकड़े गए। जिसमें हाईस्कूल में कुल 17 नकलची पकड़े गए। इसमें बालकों की संख्या 11 व बालिकाओं की संख्या 6 रही। इंटरमीडिएट में कुल 104 नकलचियों को सचल दल की टीमों ने पकड़ा। जिसमें बालकों की संख्या 93 व बालिकाओं की संख्या 11 रही।

एक केन्द्र की परीक्षा निरस्त

जिलें में बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए डीआईओएस के नेतृत्व में विशेष रूप से सचल दल बनाया गया है। सचल दल की कोशिशों के बाद भी नकल माफियाओं के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। शुक्रवार को जिले में सचल दल की टीम निरीक्षण करने के लिए कई परीक्षा केन्द्रों पर पहुंची। मेजा के बामपुर में स्थित मंगला प्रसाद इंटर कालेज में नकल माफियाओं ने केन्द्र को अपनी गिरफ्त में ले रखा था। जिसको देखते हुए डीआईओएस के निर्देश पर केन्द्र की परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति कर दी गई। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक को तत्काल प्रभाव से बदल दिया गया। जिससे आगे की परीक्षा नकलविहीन और सुचारू ढंग से संचालित किया जा सके। शुक्रवार को जिले में कुल 11 नकलचियों को सचल दल की टीम ने पकड़ा। इसमें 10 बालक व 1 बालिका शामिल रही।