- स्पेशल ब्रांच, आईबी और पटना पुलिस की टीम ने एक बार फिर की समीक्षा

PATNA : गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है। व्यवस्था अच्छी हो, सिक्योरिटी का इंतजाम भी टाइट हो इसके लिए पुलिस कई दिनों से लगी है। बुधवार को भी पुलिस की ओर से गांधी मैदान की सिक्योरिटी को लेकर रिव्यू किया गया। आईबी, स्पेशल ब्रांच और पटना पुलिस को मिले इंपुट को लेकर एक मीटिंग हुई। इसमें यह भी डिस्कस किया गया कि गांधी मैदान की सिक्योरिटी के लिए और क्या इंतजाम किये जा सके हैं। एसएसपी जितेन्द्र राणा ने बताया कि आईजी सिक्योरिटी सहित स्पेशल ब्रांच के आफिसर्स के साथ कई चीजों पर विचार हुआ। पहले से ही ख्ब्, ख्भ् और ख्म् जनवरी की सुबह भी गांधी मैदान में टहलने वालों के लिए भी बंद कर दिया गया है।

दो पर केस दर्ज है, हटाये गये

गांधी मैदान में फिलहाल पेंटिंग से लेकर अन्य काम में म्0 लोग लगे हैं। इसमें फ्9 पटना के रहने वाले हैं, जबकि क्क् पटना से बाहर के। इन सभी का थाने से कैरेक्टर वेरिफिकेशन कराया गया। इसमें एक सीवान का राहुल कुमार और दानापुर का श्यामबाबू राय पर पहले से ही उनके संबंधित थानों में मामला दर्ज है। राहुल पर आपराधिक मामले में चार्जशीट भी हो चुकी है। वेरिफिकेशन की रिपोर्ट मिलते ही सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने गांधी मैदान में काम करवा रही संबंधित एजेंसी को इन लोगों को हटा लेने का निर्देश दिया। फिलहाल भ्0 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। क्0 लोगों का और आना बाकी है।