अस्पताल प्रशासन ने सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला लिया

सोमवार को पुलिस ने पीडि़ता के 164 के बयान करवाए

Meerut । बीते दो दिन पहले एलएलआर मेडिकल कॉलेज में हुई छेड़छ़ाड़ की घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला लिया है। इस संबंध में सोमवार को कॉलेज मैनेजमेंट व सभी डिपार्टमेंट्स के बीच एक मीटिंग आयोजित हुई। इस मीटिंग में सीओ सिविल लाइंस हरिमोहन सिंह, थाना प्रभारी मेडिकल मौजूद रहे। इसके अलावा जूनियर डॉक्टर्स, वार्डन आदि भी इसमें शामिल रहे। वहीं प्रिंसिपल डॉ। आरसी गुप्ता ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले में सोमवार को पुलिस की ओर से पीडि़ता के 164 के बयान करवा दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई भी कानून के अनुसार होगी जिसमें मेडिकल कॉलेज प्रशासन का पूरा सहयोग दिया जाएगा।

------

ये हुए फैसले

-पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। ग‌र्ल्स व ब्वायज हॉस्टल में 6 से 10 बजे के बीच डायल-100 या फैंटम तैनात की जाएगी।

- बाहर से आने वाली सभी एंबुलेंस पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।

- संदिग्ध व्यक्ति की जांच की जाएगी।

- पुलिस प्रशासन से होमगा‌र्ड्स की मांग की गई। इन्हें हॉस्टल्स में तैनात किया जाएगा।

- पुलिस स्टेशन में अगर कोई जूनियर डॉक्टर या कॉलेज से जुड़ा व्यक्ति जाता है तो उसकी सुनवाई तुरंत की जाएगी।

- मेडिकल कॉलेज की एंट्रेंस पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएंगे। इसके अलावा हॉस्टल्स में भी सीसीटीवी लगवाएं जाएंगे।

- सभी हॉस्टल्स की वॉर्डन रेंडम चेकिंग करेंगी व प्रिंसिपल को आख्या दी जाएगी।

---

सभी विभागों के अध्यक्ष के साथ बैठक की गई है। मेडिकल कॉलेज परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे।

-डॉ। आरसी गुप्ता, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज