RANCHI : बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में इस साल काल्पनिक मंदिर में मां विराजेंगी। पंडाल के निर्माण में बांस व प्लाइवुड के साथ कड़े का बारीकी से इस्तेमाल किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए पंडाल में दो गेट बनाए जा रहे हैं। एक गेट से श्रद्धालु अंदर प्रवेश करेंगे तो दूसरी गेट से वे मां के दर्शन के बाद बाहर आएंगे। पंडाल को अंतिम रूप देने में जी-जान से कारीगर जुटे हुए हैं। पूजा समिति पूरे आयोजन पर लगभग 25 लाख रुपए खर्च कर रही है।

आकर्षक होगी लाइटिंग

बांधगाड़ी पूजा समिति की ओर से आकर्षक लाइटिंग की जा रही है। इस बार लाइटिंग में भगवान विष्णु के दशावतार को दिखाया जायेगा। पूजा को भव्य रूप देने के लिए 10 मेन गेट और 35 छोटे छोटे लाइट गेट लगाने की तैयारी की जा रही है। लाइट बंगाल के चन्दन नगर से मंगवाई गई है।

बंगाल के शिल्पकार बना रहे मूर्ति

पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश गोप ने बताया कि बंगाल के शिल्पकारों मां अंबे की प्रतिमा बना रहे हैं। इस बार देवी देवता भगवान शिव से प्राथना करते हुए दिखये जायेंगे और हम माँ दुर्गा से राज्य और देश में सुख शांति, समृद्धि और आपसी भाई चारगी का आशीर्वाद मांग रहे हैं।

समिति में कौैन-कौन

मुख्य संरक्षक- सजल चक्रवती

संरक्षक- उमेश राय, मोहन गोप, हितेंद्र सिंह

अध्यक्ष- रमेश गोप

मीडिया प्रभारी- संजय मिनोचा