-अवैध खनन, कटान व निर्माण में संलिप्तता की सीबीआई जांच हो

-लोकसेवा आयोग अध्यक्ष ने किया वर्ष 2013-14 का प्रतिवेदन प्रस्तुत

>dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : गवर्नर डा। अजीज कुरैशी ने देश में उच्च शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए युनिवर्सिटी के कुलपतियों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता अपनाए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कृषि व तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखने वाले पंतनगर युनिवर्सिटी की वर्तमान दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पारदर्शिता के अभाव में अब तक नियमित कुलपति का चयन नहीं हो पाया, जिससे प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूशंस पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। गवर्नर डा। अजीज कुरैशी ने गवर्नर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति के समक्ष अपनी बात रखी। गवर्नर ने पंतनगर युनिवर्सिटी के कुलपति के चयन के लिए गठित सर्च कमेटी में मुख्य न्यायाधीश द्वारा नियुक्त कोई जज, कुलाधिपति द्वारा नामित प्रतिनिधि व आईसीएआर जैसी विशेष संस्थान का प्रतिनिधि भी शामिल किए जाने की बात कही है। गवर्नर ने कहा कि राज्य में बढ़ते अवैध खनन, अवैध कटान व अनियोजित अवैध निर्माण की गतिविधियों में संलिप्त लोगों को बेनकाब करने के लिए सीबीआई की जांच होनी चाहिए।

लोकसेवा का प्रतिवेदन प्रस्तुत

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष डा। डीपी जोशी व आयोग के सदस्यों ने मंडे शाम राजभवन में गवर्नर डा। अजीज कुरैशी को वर्ष ख्0क्फ्-क्ब् का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस वार्षिक प्रतिवेदन अवधि में आयोजित विभिन्न एग्जाम्स, इंटरव्यू के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की डिटेल्स व आयोग की अदर एक्टिविटीज का जिक्र किया गया है। गवर्नर ने समस्त चयन प्रक्रिया को पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता व समयबद्धता के साथ राज्य को उत्कृष्ट लोक सेवक उपलब्ध कराने की अपेक्षा करते हएु चयन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान आयोग के मेंबर प्रो। मंजुला राणा, एनएस नेगी, एमसी उप्रेती, सुमेर चंद रवि, डा। छाया शुक्ला, संजय शर्मा, सचिव एसएन पांडेय, अपर सचिव विधि वरुण कुमार आदि मौजूद रहे।