माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने एक्सप‌र्ट्स के मानदेय में किया बदलाव

लोक सेवा आयोग की तरह ही बोर्ड भी देगा विशेषज्ञों को सुविधाएं

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भी अब अपने यहां आने वाले एक्सप‌र्ट्स को लोक सेवा आयोग की तरह ही सुविधाएं देगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से सभी निर्णय ले लिए गए हैं। इसके अंतर्गत एक्सप‌र्ट्स को अधिक मानदेय, यात्रा सुविधा और नास्ते आदि की व्यवस्था समेत अन्य चीजें शामिल की गई है। बोर्ड के अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने बताया कि परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले विशेषज्ञों को लोक सेवा आयोग की तरह ही सुविधाएं और मानदेय देने की व्यवस्था की गई है।

1500 रुपए दिया जाएगा मानदेय

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में बुलाए जाने वाले एक्सप‌र्ट्स को अभी तक 1000 रुपए मानदेय प्रतिदिन दिया जाता था। इसमें बदलाव करते हुए उसे 1500 रुपए प्रतिदिन करने का निर्णय बोर्ड की मीटिंग में लिया गया है। अध्यक्ष हीरा लाल गुप्ता ने बताया कि अभी तक एक्सप‌र्ट्स को मिलने वाली सुविधाओं में दोपहर के नाश्ते की सुविधा दी जाती थी, लेकिन अब जो भी एक्सप‌र्ट्स यहां आएंगे उन्हें लंच की व्यवस्था भी बोर्ड की तरफ से की जाएगी। इसके साथ ही टीए के अन्तर्गत विशेषज्ञों को अभी तक एसी थ्री के टिकट का भुगतान किया जाता था। इसमें भी सुधार करते हुए अब विशेषज्ञों को एसी टू टायर की टिकट का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही जो विशेषज्ञ अपने वाहन से आते है, उन्हें 8 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान दिया जाएगा।