कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Selena Gomez Pregnancy: फेमस इंटरनेशनल सिंगर सेलेना गोमेज हमेशा से ही अपने गानों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। रिसेंटली सेलेना ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद हर कोई काफी शॅाक हो गया है। सेलेना गोमेज का कहना है कि वो अब कभी भी मां नहीं बन सकती हैं। दरअसल, 32 साल की सेलेना गोमेज को एक मेडिकल इश्यू है, जिसकी वजह से वो कभी भी बेबी कंसीव नहीं कर सकती हैं। लेकिन अगर फिर भी वो ऐसा करती हैं तो न केवल उन्हें बल्कि उनके बच्चे की जान को भी खतरा हो सकता है।
View this post on Instagram
"मुझे कई तरह के मेडिकल इश्यू हैं"
जब सिंगर को अपनी इस मेडिकल कंडीशन के बारे में पता चला, तो वो अंदर से बुरी तरह से टूट गई थीं। एक इंटरव्यू के दौरान सेलेना ने बताया कि, "मैंने पहले कभी नहीं बताया लेकिन अनफॉर्चूनेटली मैं कभी अपने बच्चे को जन्म नहीं दे सकती। मुझे कई तरह के मेडिकल इश्यू हैं, जिससे मेरी और मेरे बच्चे की लाइफ खतरे में पड़ सकती है। यह ऐसी बात है जिसकी वजह से मैं काफी लंबे टाइम तक दुख में डूबी हुई थी।" हालांकि, सेलेना ने बताया कि वो मां बनने के लिए सरोगेसी या फिर एडॉप्शन का रास्ता जरूर चुनेंगी।
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk