- ट्रांसपोर्ट सेवाएं जनता कफ्र्यू में रहेगी बंद

- रोडवेज, सिटी बसों समेत ट्रेनों को किया कैंसिल

आगरा। आज संडे है ऐसे में यदि आपको विशेष परिस्थिति में घर से बाहर जाना पड़े, तो आप अपने भरोसे ही घर से निकलें, क्योंकि जनता कफ्र्यू के चलते सिटी और रोडवेज की बसों के अलावा ट्रेनों को भी कैसिंल कर दिया गया है। ऐसे में आप घर से निकले तो अपना इंतजाम करके ही घर से निकलें। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद रहेगा।

सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगीं बसें

सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रोडवेज की बसें बंद रहेगीं। इस बारें में सर्विस मैनेंजर एसपी सिंह ने बताया कि पैसेंजर्स से अनुरोध किया गया है। वे संडे को अपनी यात्रा को कैंसिल कर दीें। जनता कफ्र्यू में सहयोग करें। इससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके हैं। इसमें आगरा रीजन की 6 डिपो से बसों का संचालन किया जाता है।

सिटी बसें भी रहेगी बंद

शहर में 170 में तकरीबन 130 बसें 11 रूटों पर दौड़ रही हैं। इनकी सेवाएं संडे को पूर्ण रुप से बंद रहेगी। ऐसे में कोई भी अपने घर से अन्यत्र स्थान के लिए यात्रा न करें।

ट्रेनों को किया कैंसिल

आगरा मंडल से चलने वाली सभी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इस बारे में रेलवे आगरा मंडल के डीसीएम एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए ट्रेनों को सैनिटाइज किया गया है। स्टेशन को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। ट्रेन के कोच में पंपलेट चस्पा किए गए है।

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

मेल एक्सप्रेस

ट्रेन का नाम किस स्टेशन से

इंटरसिटी आगरा फोर्ट

इंटरसिटी आगरा फोर्ट

इंटरसिटी आगरा कैंट

एक्सप्रेस आगरा फोर्ट

------------------------

आगरा से निरस्त की गई ट्रेनें

ये पैंसेजर्स की गई निरस्त

ट्रेन नं स्टेशन का नाम

51832 पैसेंजर्स आगरा कैंट

51832 पैसेजर्स आगरा कैंट

64955 एमईएमयू आगरा कैंट

51901 पैसेजर्स आगरा कैंट

64952 एमईएमयू आगरा कैं ट

51816 पैसेंजर्स आगरा कैंट

64160 एमईएमयू आगरा कैंट

71909 डीईएमयू आगरा कैंट

64957 एमईएमयू आगरा कैंट

59814 पैसेंजर्स आगरा फोर्ट

55334 पैसेंजर्स आगरा फोर्ट

71907 डीईएमयू ईदगाह

----------

आगरा मंडल में कहां से कितनी ट्रेनें निरस्त

- 10 ट्रेनें मथुरा रेलवे स्टेशन से निरस्त की गई हैं। इसमें ईएमयू, डीईएमयू, व पैसेंजर्स गाडि़यां शामिल हैं।

- इसके अलावा कोसीकलां स्टेशन से 3 ट्रेनों समेत कुल 37 ट्रेनों को आगरा मंडल से निरस्त किया गया है।

जनता क‌र्फ्यू के चलते संडे को 37 ट्रेनों को निरस्त किया है। जो आगरा मंडल से संचालित की जाती है। पैसेंजर्स से अपील है कि वे संडे को अपनी ट्रेवल्स को स्थगित कर दें।

एसके श्रीवास्तव डीसीएम रेलवे आगरा मंडल

रोडवेज की बसें जनता कफ्र्यू के कारण संडे को सुबह 6 से रात 10 बजे तक बंद रहेगीं। ये निर्देश पूरे प्रदेश के लिए हैं। ऐसे में लोगों से हमारी यही अपील है कि वे घरों से न निकलें ।

मनोज त्रिवेदी आरएम रोडवेज

शहर में सिटी बसें बंद रहेगी। ये फैसला जनता कफ्र्यू के चलते लिया गया है। इसमें घर में रहकर अपना योगदान दें। इससे कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके।

आरबीएल शर्मा मैनेजर सिटी बस

-