-काशी विद्यापीठ का सेमेस्टर एग्जाम 13 दिसंबर से 39 केंद्रों पर दो पालियों में होंगी परीक्षाएं

-राजकीय व अनुदानित कॉलेजों को केंद्र बनाने में प्राथमिकता

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातकोत्तर सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 दिसंबर से शुरू होंगी। दो पालियों में ये परीक्षाएं 11 जनवरी तक चलेंगी। इसमें 76000 परीक्षार्थी बैठेंगे। इनके लिए वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही व सोनभद्र में 39 केंद्र बनाए गए हैं। सर्वाधिक 15 केंद्र वाराणसी में हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ। कुलदीप सिंह ने बताया कि राजकीय व अनुदानित कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाने में प्राथमिकता दी गई है। कोशिश की गई है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए अधिक दूर न जाना पड़े। शुचिता पूर्वक परीक्षा कराने के लिए केंद्रों को दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं। सहायक कुलसचिव (परीक्षा) डॉ। राकेश मिश्र ने बताया कि प्रवेश पत्र महाविद्यालयों को भेजा जा रहा है। परीक्षार्थी संबंधित महाविद्यालयों से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

बलिया के स्टूडेंट्स बनारस में

बलिया के महाविद्यालयों की संबद्धता जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से होने के कारण इस वर्ष वहां केंद्र नहीं बनाया गया है। बलिया से बैक व श्रेणी सुधार के करीब 250 परीक्षार्थी हैं। ये विद्यार्थी वाराणसी स्थित बरियासनपुर स्थित महादेव महाविद्यालय में परीक्षा देंगे।

टाइम टेबल में संशोधन

दिसंबर में होने वाली यूपी-टीईटी की को देखते हुए बीएड, एमएड, बीपीएड व एमपीएड के कुछ प्रश्नपत्रों की परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

परीक्षा दो पालियों में

-प्रथम पाली सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक।

-द्वितीय पाली दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक।

परीक्षा केंद्रों की संख्या

15 वाराणसी

06 चंदौली

02 भदोही

11 मीरजापुर

05 सोनभद्र

वाराणसी के परीक्षा केंद्र

- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मुख्य परिसर, राजकीय बालिका महाविद्यालय, (डीएलडब्ल्यू), हरिश्चंद्र पीजी कालेज, बलदेव पीजी कालेज, राममनोहर लोहिया पीजी कालेज (भैरव तालाब), जगतपुर पीजी कालेज, महाराजा बलवंत सिंह पीजी कालेज (गंगापुर), कालिकाधाम पीजी कालेज, (सेवापुरी), सुधाकर महिला कालेज, (खजुरी), डा। घनश्याम पीजी कालेज, (सोयेपुर-लालपुर), सरस्वती उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय (गहनी), महादेव महाविद्यालय, (बरियासनपुर), जीवनदीप महाविद्यालय, (बड़ालालपुर), पं। राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय (कुरौली-नियार) तथा विद्यापीठ परिसर, गंगापुर।