GORAKHPUR: गीडा स्थित आईटीएम के सहयोग से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका टॉपिक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ट्रेंड्स एंड एडवांसमेंट रहा। चीफ गेस्ट डॉ। सुशील चंद्रा (वैज्ञानिक डीआरडी नई दिल्ली) रहे। वहीं एमएमएमयूटी से दो अन्य विषय विशेषज्ञ प्रो। एके डेनियल व प्रो। राकेश कुमार भी इस दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद संस्थान के संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक डॉ। एनके सिंह ने चीफ गेस्ट समेत अन्य गेस्ट को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ। सांची मल्ल ने सेमिनार के सभी पहुलओं को सिलसिलेवार सबके सामने रखा। चीफ गेस्ट ने स्टूडेंट्स को वर्तमान संचार क्रांति से अवगत कराया और बताया कि नए कृतिम ज्ञान द्वारा भावनात्मक विश्लेषण कर मानव एवं मशीन में समुचित रूप से समन्वय स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को समय के अनुरूप टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ अपनी भूमिका को सही-सही निभाने की कोशिस करनी चाहिए। प्रो। एके डेनियल ने कृत्तिम ज्ञान से मानव एवं मशीन के बीच में समन्वय बनाते हुए विकास करने पर बल दिया।

समय की भी होगी बचत

प्रो। राकेश कुमार ने कृत्तिम ज्ञान एवं भावनात्मक विशलेषण के भविष्य में उपयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कृत्तिम ज्ञान के जरिए विभिन्न कार्यो के सम्पादन में काफी सहयोग मिलेगा। समय की भी बचत होगी। कार्यक्रम का संचालन प्रशान्त मिश्रा एवं शालिनी सिंह ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक डॉ। एनके सिंह, फार्मेसी निदेशक डॉ। पीडी पांडा, प्रो। एनके सिंह, प्रो। आरपी मणि, डॉ। एसके पांडेय, सहसंयोजक अमित एवं सभी विभागाध्यक्ष व टीचर्स मौजूद रहे।