फेमस पर्सनेलिटीज ने रखी अपनी बात
 डोंट फॉलो योर पेशन, बिकॉज पेशंस चेंज। इंस्टीड बी पेशनेट अबाउट एवरीथिंग दैट यू वर्क ऑन। ये बातें कहीं मिशिगन  यूनिवर्सिटी से
ग्रेजुएशन करन वाले क्रिस्पन लॉरेंस ने। एक्सएलआरआई में ऑर्गेनाइज हुए कॉनक्लेव टीईडी-एक्स टॉक में स्पीकर के तौर पर प्रजेंट क्रिस्पन लॉरेंस ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए कहा कि यूएसए में उन्होंने एक अच्छे जॉब को छोडक़र अपना बिजनेस स्टार्ट किया। उनका कहना था कि उनकी कंपनी के प्रोडक्शन से लोगों को फायदा मिल रहा है और इससे उन्हें सेटिस्फेक्श्न मिलता है। कॉनक्लेव का टॉपिक था ‘इनफाइनाइट पॉसिबिलिटीज’। इसे ऑर्गेनाइज किया एक्सएलआरआई के स्टूडेंट्स ने।


दिप्ता ने अपना अचीवमेंट शेयर किया
प्रोग्राम के दौरान 6 स्पीकर्स ने अपनी बात रखी। इसमें दिप्ता भोग ने बताया कि उन्होंने इनीसिएटिव लेते हुए रुरल न्यूज पेपर खबर लहरिया स्टार्ट किया। इस न्यूज पेपर को 800 से ज्यादा फैमिलीज 8 से ज्याद भाषा और उपभाषा में पढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस न्यूज पेपर का पूरा मैनेजमेंट यूपी के दलित और मुस्लिम कम्यूनिटी की महिलाओं के हाथ में है।

Ideas share करने के लिए
टीईडी एक नन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है। इसकी शुरुआत केलीफोर्निया में 1984 में एक कांफ्रेंस के दौरान हुई थी। टीईडी के  तहत वल्र्ड लेवल पर आईडियाज शेयर किए जाते हैं। इसमें वल्र्ड के लीडिंग थिंकर्स पार्टिसिपेट करते हैं। टीईडी द्वारा ऑर्गेनाइज किए गए कांफ्रेंस में यूके के फॉरमर प्राइम मिनिस्टर गॉर्डन ब्राउन, बिल गेट्स, रॉजर एबर्ट, एलिजाबेथ गिलबर्ट आदि जैसे पर्सनेलिटीज अपनी बात रख चुके हैं। इस दौरान स्पीकर्स अपनी सक्सेस स्टोरीज शेयर करते हैं और सक्सेस के टिप्स भी देते हैं।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk