नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री माधव सिंह सोलंकी का आज शनिवार को निधन हो गया है। 94 वर्षीय नेता ने आज सुबह गांधीनगर में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट माधव सिंह सोलंकी को दुर्जेय नेता बताया है। उन्होंने कहा कि दशकों तक गुजरात की राजनीति में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिक निभाई। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि उन्हें उनकी समृद्ध सेवा के लिए याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी मौत की खबर सुनकर दुखी हूं।उनके पुत्र भरत सोलंकी जी से बात कर संवेदना व्यक्त की।


सोलंकी जी पढ़ने में बहुत शाैकीन रहे और वे संस्कृति के बारे में भावुक थे
इसके साथ पीएम ने कहा कि राजनीति से परे, माधव सिंह सोलंकी जी पढ़ने में बहुत शाैकीन रहे और वे संस्कृति के बारे में भावुक थे। जब भी मैं उनसे मिलता या उनसे बात करता, हम किताबों के बारे में चर्चा करते और वे मुझे हाल ही में पढ़ी जाने वाली एक नई किताब के बारे में बताते थे। मैं हमेशा हमारे बीच हुई बातचीत को संजो कर रखूंगा। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी माधव सिंह सोलंकी की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। माधव सिंह सोलंकी के निधन से दुखी।
सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में उनके योगदान को याद किया जाएगा
कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में उनके योगदान को याद किया जाएगा। शोक व्यक्त करते हुए, गुजरात कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा ने कहा कि वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री माधव सिंह सोलंकी ने अपने स्वभाव और कार्यों से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई थी। माधव सिंह सोलंकी की मृत्यु की खबर पर दुखी हूं। भगवान उनकी पवित्र आत्मा को शांति दे।

National News inextlive from India News Desk