नई दिल्ली (पीटीआई)। क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज युवराज सिंह कहते हैं, मौजूदा वक्त में विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपने जूनियर से जो सम्मान मिलना चाहिए, वो नहीं मिलता। विराट और रोहित, इस समय टीम के सबसे सीनियर सदस्य हैं। मंगलवार को रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में बात करते हुए युवी बोले, 'जब मैं टीम में आया या जब आप (रोहित) टीम में आए, हमारे सीनियर बहुत अनुशासित थे। जाहिर है कि उस वक्त सोशल मीडिया का प्रभाव भी नहीं था। एक निश्चित व्यवहार था जिसे हम लड़कों को आगे ले जाना था, वे लोगों से कैसे बात करते थे और मीडिया से उनका कैसा व्यवहार रहता है, हम सभी नए लड़के ये सीखते रहते थे। हमारे लिए वो रोल मॉडल थे।'

अब कोई किसी को कुछ भी कह देता

अब युवराज का मानना है कि टीम में वैसा माहौल नहीं रहा। भारत के लिए खेलने के बाद आपको अपनी इमेज का ध्यान रखना होता है। इस समय टीम में आप दो ही सीनिया हैं, एक विराट दूसरे आप (रोहित) जो फिलहाल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेल रहे हैं। बाकी लोग आ रहे हैं और जा रहे हैं। मुझे अब महसूस होता है कि, बहुत कम युवा खिलाड़ी हैं जो सीनियर को इज्जत देते हैं, वरना यहां तो कोई भी किसी को कुछ भी कह देता है।

पहले सीनियर्स से लगता था डर

विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक युवराज कहते हैं हमारे समय में खिलाड़ी जो कुछ भी करते थे उसके प्रति सचेत थे। युवी ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस समय जूनियर जैसे पार्टीज और सोशल मीडिया के बारे में सोचते रहते हैं, हम उस समय ऐसा नहीं कर सकते थे। क्योंकि हमें डर था अगर हम कुछ गलती करते हैं तो हमारे सीनियर्स हमें बताएंगे कि ऐसा न करें, यह सही नहीं है।' इस बीच युवराज ने चैट शो में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से जुड़े मामले को याद करते हुए कहा, जिसमें इन दोनों ने एक शो में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। युवी कहते हैं, 'वह घटना हमारे समय में नहीं हो सकती थी।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk