- आरटीओ की टीम ने किया पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सेनिटाइज

देहरादून।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोरोना को लेकर संभावित खतरे पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने खबर प्रकाशित की थी, बताया था कि किस तरह बिना मास्क और सेनिटाइजेशन के लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करना पड़ रहा है। बुधवार से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सेनिटाइज करना शुरू कर दिया है। सिटी बसेज, ऑटो और विक्रम में सेनिटाइजर स्प्रे किया जा रहा है। आरटीओ की टीम भी लोगों को कोरोना को लेकर अवेयर करती नजर आई।

ड्राइवर-कंडक्टर को किया अवेयर

बुधवार को डीएम के निर्देश पर आरटीओ की टीम सबसे पहले बिन्दाल पुल पहुंची, यहां खड़े सभी विक्रम और ऑटो सेनिटाइज किए गए। इसके बाद टीम परेड ग्राउंड पहुंची यहां भी सभी बसों को सेनिटाइज किया गया। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वहां खड़े ऑटो को भी टीम ने सेनिटाइज किया। इसके बाद टीम आईएसबीटी पहुंची जहां सिटी बस, ई-रिक्शा, मैजिक सेनिटाइज किए गए। टीम ने ड्राइवर कंडक्टर को सोडियम क्लोराइड का घोल बनाकर उसका प्रयोग करना सिखाया, ताकि वे खुद समय-समय पर व्हीकल को सेनिटाइज कर सकें।