मुंबई (पीटीआई)। भारी उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 153.43 अंक या 0.27 प्रतिशत तेजी के साथ 57,260.58 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक या 1 प्रतिशत से ज्यादा फिसल गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 27.50 अंक या 0.16 प्रतिशत उछाल के साथ 17,053.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स पैक में कोटक बैंक टाॅप गेनर

रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकाॅम शाखा जियो द्वारा प्री-पेड टैरिफ में अगले महीने से बढ़ोतरी के बाद कंपनी के शेयरों में 1.26 प्रतिशत का उछाल आया। भारती एयरटेल के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में कोटक बैंक में सबसे ज्यादा 2.92 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इसके शेयरों में यह तेजी एक रिपोर्ट से आई जिसमें कहा गया है कि एलआईसी इस निजी बैंक की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने वाली है।

एशियाई शेयर बाजार फिसल कर बंद

एक्सचेंज द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5,785.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। नोवल कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए सरकारों द्वारा ट्रैवल कंट्रोल के नियम जारी करने के बाद एशियाई शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स पैक में सनफार्मा टाॅप लूजर

तेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में एचसीएल टेक, टीसीएस, इनफोसिस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और टाइटन रहे। वहीं दूसरी ओर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में सनफार्मा, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो और एसबीआई के शेयर रहे।

Business News inextlive from Business News Desk