मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 326.84 अंक या 0.62 प्रतिशत तेजी के साथ 53,234.77 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 394.06 अंक या 0.74 प्रतिशत उछल कर 53,301.99 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 83.30 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़ कर 15,835.35 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।

टीसीएस सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में शामिल एचयूएल, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावग्रिड और एसबीआई के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हुई और ये सभी लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।

दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी

एशिया मेंं टोक्यो और शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर सियोल और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अमेरिकी शेयर बाजारों में अवकाश की वजह से कारोबार बंद रहा।

कच्चा तेल 111 डाॅलर प्रति बैरल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि जैसे ही हम नये अर्निंग सीजन की ओर बढ़ रहे हैं बाजार का ध्यान तिमाही नतीजों पर फोकस हो गया है। ये आंकड़े ही नये वित्त वर्ष की दिशा तय करेंगे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.50 प्रतिशत फिसल कर 111 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,324.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk