मुंबई (आईएएनएस)कोरोना वायरस के कहर के बीच मंगलवार को घरेलु बाजार में काफी उतार-चढाव देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स आज दिन में 600 अंक ऊपर तो चढ़ा लेकिन बाजार बंद होने तक उसे भारी गिरावट का सामना करना पड़ा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी शुरू में 9,300 अंक के ऊपर उठकर कारोबार कर रहा था लेकिन बाद में वह भी धराम हो गया। बता दें कि सेंसेक्स सोमवार को 2713.41 अंक गिरकर 31,390.07 पर बंद हुआ था। पिछले सत्र के मुताबिक, सेंसेक्स मंगलवार को 810 अंक नीचे गिरकर 30,579 अंक पर बंद हुआ। यह आज 31,611.57 अंक पर खुला और 32,011.28 अंक का इंट्रा-डे हाई और 30,745.19 अंक का निचला स्तर छू भी लिया था।

निफ्टी में भी गिरावट

वहीं, निफ्टी 50 की बात करें तो यह मंगलवार को पिछले सत्र की तुलना में 230 अंक नीचे गिरकर 8,967 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के टॉप गेनर में पावर ग्रिड, सन फार्मास्यूटिकल्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील शामिल हैं, जबकि एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन के शेयर नीचे गिरते हुए नजर आए।

Business News inextlive from Business News Desk