मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 502.01 अंक या 0.77 प्रतिशत उछल कर अब तक के सर्वोच्च 66,060.90 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 600.9 अंक या 0.91 प्रतिशत तेजी के साथ 66,159.79 अंक के स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 150.75 अंक या 0.78 प्रतिशत तेजी के साथ 19,564.50 अंक के रिकाॅर्ड स्तर तक पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह लाइफटाइम के 19,595.35 अंक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया था। शुक्रवार को निफ्टी में 181.6 अंक या 0.93 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया।

टीसीएस टाॅप गेनर तो एमएंडएम टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज टाॅप गेनर रहा इसके शेयर में 5 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। इसके बाद टेक महिंद्रा के शेयर 4.51 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ। इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, विप्रो, टाटा स्टील, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एलएंडटी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बढ़कर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाइटन, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर लाल निशान में बंद हुए।

ग्लोबल शेयर मार्केट में रही तेजी

एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग के शेयर लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए जबकि टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। ज्यादातर यूरोपीय शेयर बाजारों में भी कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुए थे।

एफआईआई ने 2,237.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

खाने-पीने, ईंधन तथा मैन्यूफैक्चर्ड आइटम्स के मूल्यों में गिरावट की वजह से जून माह में हाेलसेल प्राइस बेस्ड महंगाई दर घट कर (-) 4.12 प्रतिशत पर आ गई। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 2,237.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका में नियंत्रित महंगाई से निवेशकों को उम्मीद है कि यूएस अर्थव्यवस्था में स्थिरता बनाए रखने के लिए 25 बेसिस प्वाइंट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर्याप्त रहेगी।

कच्चा तेल 81.29 डाॅलर प्रति बैरल

यही वजह रही कि पहली तिमाही में हल्की कमाई के बावजूद भारतीय आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीद देखने को मिली। साथ ही लगातार तीसरे महीने होलसेल महंगाई दरों में कमी और एफआईआई के निवेश से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी को सपोर्ट मिला। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.09 प्रतिशत फिसल कर 81.29 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk