मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान सुबह 543 अंकों की तेजी के बाद बीएसई सेंसेक्स ने 40,000 अंक के स्तर को छू गया। इसके बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 839.02 अंक या 2.13 प्रतिशत फिसलकर 38,628.29 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 260.10 अंक या 2.23 प्रतिशत लुढ़क कर 11,387.50 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच एक ताजा झड़प का बाजार पर असर दिखा।

ओएनजीसी के शेयर टाॅप गेनर

सोमवार को इस मुद्दे पर भारतीय सेना ने कहा कि चीनी सैनिकों ने पैंगांग झील के पास एलएसी पर यथास्थिति बदलने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। सेंसेक्स पैक में सनफार्मा टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 7 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद इस लिस्ट में एसबीआई, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एमएंडएम और मारुति के शेयर शामिल रहे। सेंसेक्स पैक में सिर्फ ओएनजीसी और टीसीएस के शेयर ही पाॅजिटिव नोट के साथ कारोबार कर सके।

स्माल कैप शेयरों में मुनाफावसूली

आनंद राठी में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि भारतीय बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ खुले लेकिन सीमा पर चीन के साथ तनाव की खबर के बाद दोपहर बाद से ही बाजार ने अपनी बढ़त खोनी शुरू कर दी और बंद होते-होते सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा फिसल गया। उन्होंने कहा कि सेबी का नया मर्जिंग सिस्टम मंगलवार से शुरू हो रहा है इसका भी बाजार पर असर दिखा। मिड और स्माल कैप शेयरों में जमकर मुनाफावसूली की गई। इस बीच कोर सेक्टर आंकड़ों की वजह से भी बाजार को धक्का लगा।

कच्चा तेल 46.49 डाॅलर प्रति बैरल

आठ कोर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लगातार पांचवें महीने गिरावट दर्ज की गई है। स्टील, रिफाइनरी उत्पाद और सीमेंट के प्रोडक्शन में कमी की वजह से जुलाई में यह 9.6 प्रतिशत लुढ़क गई। सोमवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आठ कोर सेक्टर जुलाई 2019 में 2.6 प्रतिशत की दर से उत्पादन बढ़ा था। निवेशकों की नजर अब जीडीपी पर लगी है। शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो के बाजार लाभ के साथ बंद हुए। यूरोप में शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ खुले। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत उछल कर 46.49 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

Business News inextlive from Business News Desk