मुंबई (पीटीआई)अमेरिका-चीन तनाव बढ़ने के बीच वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई। इसके चलते सेंसेक्स ने सोमवार को 5.94 फीसदी या 2,002 अंक की गिरावट दर्ज की। अत्यधिक अस्थिर सत्र के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,002.27 अंक या 5.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,715.35 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी को 566.40 अंक या 5.74 प्रतिशत का भारी नुकसान हुआ, यह अंत में 9,293.50 अंक पर बंद हुआ। अगर पिछले सत्र की बात करें तो, सेंसेक्स गुरुवार को 997.46 अंक या 3.05 प्रतिशत बढ़कर 33,7172 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 306.55 अंक या 3.21 प्रतिशत चढ़कर 9,859.90 पर बंद हुआ था।

आईसीआईसीआई बैंक रहा टॉप लूजर

सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ टॉप लूजर पर रहा, इसके बाद बजाज फाइनेंस, एच डीएफसी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और मारुति शेयर्स भी घाटे के साथ कारोबार किया। वहीं, गुरुवार को ऑइल-टू-टेलीकॉम समूह की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जो तिमाही के नेट प्रॉफिट में इसकी सबसे बड़ी गिरावट थी। बीएसई सूचकांक में भारती एयरटेल और सन फार्मा सबसे अधिक लाभ में रहे। आनंद राठी में हेड- इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल), नरेंद्र सोलंकी के अनुसार, घरेलू बाजारों ने एशिया में अपने वैश्विक साथियों की ओर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ सोमवार को अपना कारोबार शुरू किया।

Business News inextlive from Business News Desk